वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। राजस्थान सरकार द्वारा परिवर्तित बजट 2024-25 के अन्तर्गत सवाई माधोपुर के लिए की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक ने बुधवार को पंचायत समिति खण्डार के सभागार में की।
प्रभारी मंत्री दक ने कहा कि राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में जीरो टोलरेंस पर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सुशासन लेकर आई है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए विभाग में विशेष उपाय किए जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे पूर्ण संवेदनशीलता, सक्रियता के साथ मुख्यमंत्री की भावना के अनुरूप परिवर्तित बजट घोषणा 2024-25 को धरातल पर उतारने का कार्य शीघ्रता से करें। उन्होंने लंबित कृषि कनेक्शनों को शीघ्र जारी करवाने के निर्देश अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग हरीश चन्द मंगल को दिए है।
उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे समीक्षा बैठक में बजट घोषणा से संबंधित रिपोर्ट के साथ अग्रिम बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सकारात्मक दृष्टि के साथ अग्रसर हो रही है। उन्होंने कहा कि जिन बजट घोषणाओं के लिए भूमि आवंटन की आवश्यकता है उनके लिए सभी संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी भूमि आवंटित कराकर घोषणा को मूर्त रूप देने का कार्य शीघ्रता से करें।
प्रभारी मंत्री ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, विद्युत कनेक्शनों की सर्किलवाईज पेंडेन्सी, बारिश के कारण जले ट्रांसफार्मरों को बदलने तथा 50-50 ट्रांसफार्मर सर्किलवाईज रखवाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए है। उन्होंने बजट घोषणा के अन्तर्गत सड़क कार्यो की गुणवत्ता की स्वयं जांच करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए है। उन्होंने नई ग्राम सहकारी समितियों के लिए जमीन आवंटन करने के निर्देश भी दिए है।
खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने खण्डार विधानसभा के लिए परिवर्तित बजट घोषणाओं में खण्डार में नगर पालिका सहित जो अन्य घोषणाएं की है उन्हें शीघ्र अमलीजामा पहनाने का कार्य किया जाए। उन्होंने खण्डार किले के विकास की बात भी इस दौरान रखी। उन्होंने कहा कि पांच साल की गारंटी की सड़कों के मरम्मत कार्य शीघ्र कराए जाए ताकि आमजन को राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने प्रभारी मंत्री से कानून व्यवस्था के साथ-साथ आमजन के परिवादों का शीघ्र निस्तारण करवाने का आग्रह भी किया।
बैठक में प्रभारी सचिव संदीप वर्मा, जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, उप वन संरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, एसडीएम खण्डार दामोदर सिंह, प्रधान नरेन्द्र सिंह चौधरी, जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित आदि उपस्थित रहे।