भीलवाड़ा-गांधीनगर मोक्षधाम को मिले सीसी टीवी कैमरे, वृक्ष लगाए ऑक्सीजन बढ़ाएं: महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम।
वीरधरा न्यूज़। भीलवाड़ा@ श्री पंकज आडवाणी।
भीलवाड़ा। मोक्षधाम विकास समिति द्वारा आयोजित
गांधीनगर मोक्ष धाम में अपराहन 12:15 बजे हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन के सानिध्य में सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन किया गया। साथ ही एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। गांधीनगर मोक्ष धाम में हरि शेवा धर्मशाला के सेवा पथ कार्य में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए एवं उद्घाटन किया गया। महाराज ने बताया कि, शीघ्र ही यूट्यूब चैनल के माध्यम से विश्व में किसी भी जगह हो अपने परिजन का अंतिम संस्कार लाइव देखा जा सकेगा। आज पौधारोपण कार्यक्रम में अशोक, आम, जामुन, अमरूद, बरगद, पीपल के पौधे लगाए गए।
साथ ही मोक्ष धाम समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई कि वे इनका रक्षण करेंगे।
यू एस व्यास ने बताया कि, कार्यक्रम में उपसभापति नगर परिषद रामलाल योगी, रामलाल राकां, मानसिंह संचेती, लक्ष्मी नारायण चांडक, भगवती लाल गुर्जर, अमरेश काबरा, भवानी शंकर शर्मा, प्रकाश सुराणा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।