वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला/निम्बाहेडा@श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेडा़। पंचायत समिति के कारुंडा विद्यालय पहुंचने से पहले ही संस्कृत शिक्षा अधिकारी नत्थू राम शर्मा ने विद्यालय के आस- पास के ग्रामीण जनों से भेंट की तथा विद्यालय की वास्तविकता जानने का प्रयास किया। तत्पश्चात शर्मा ने संस्था की सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संतुष्टि प्रकट की। प्रधानाचार्य संदीप सिंह के विद्यालय को लेकर लागू किए गए नवाचारों की प्रशंसा की। इस दौरान शर्मा ने विद्यालय स्टाफ की मीटिंग भी ली जिसमें प्रधानाचार्य एवं स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अभिभावकों एवं भामाशाहों की अलग से मीटिंग ली जिसमें शर्मा ने विद्यालय को विद्या का मंदिर मानते हुए हर प्रकार का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर मेघराज जाट, विनोद जाट, रतनलाल सुथार, देवीलाल गायरी, तुलसीराम पाटीदार, नारायण जाट, जगदीश जटिया, मदनलाल जटिया, प्रभुलाल बुनकर, कैलाश सेन, लालजी सिंधवडी उपस्थित रहे।
अंत में शर्मा ने विद्यालय परिसर में एक पेड़ लगाकर सरकार के वृक्षारोपण अभियान को मजबूत बनाने का संदेश दिया।