वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डूंगला।उपखण्ड के कृष्ण नगर आलाखेड़ी में 15 दिवसीय झूला महोत्सव बुधवार 7 अगस्त से शुरू।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अम्बा लाल मेनारिया आलाखेड़ी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को चन्दन के झूले में झूला झुलाया जायेगा। प्रतिदिन नवीन झाकियां सजाई जायेगी। शाम 5 बजे से झांकी व भगवान के बाल स्वरूप को झूले में विराजित कर आरती के बाद दर्शन शुरू हो जाता है, शाम 8 बजे से गणपति वंदना के साथ गोविंद बोलो, हरी गोपाल बोलो। राधा रमण हरी गोपाल बोलो धुन पर पुरुष एवम महिलाएं अलग अलग नाचते हैं रात्रि 12 बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है।
15 दिवसीय झूला महोत्सव में कथा, प्रवचन, भजन, संगीतमय सुंदरकांड व हरी बोल धुन सहित विभिन्न धार्मिक प्रसंग चलेंगे।
श्री राधा कृष्ण मंदिर सहित पूरे गांव में आकर्षक विद्युत सजावट एवम वाटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई हैं।
आयोजन की सभी तैयारियां राधा कृष्ण मंदिर मण्डल व समस्त ग्रामवासियों द्वारा पूर्ण रूप से पूरी कर ली गई हैं।