वीरधरा न्यूज़। दिल्ली@ एजेंसी।
दिल्ली। पीएम मोदी दुनिया के सबसे पसंदीदा राजनेता है। ग्लोबल लीडरशिप के मामले में उनका जलवा कायम है, मोदी की पॉपुलैरिटी हमेशा ती तरह एक बार फिर हाई है। मार्निंग कंसल्ट की रेटिंग जिसमें मोदी 69% नंबर के साथ नंबर 1 बने हुए हैं। सर्वेक्षण में आए नतीजों की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ (PMO) ने भी साझा की है। विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में प्रधानमंत्री मोदी 69 प्रतिशत की अनुमोदन रेटिंग के साथ पहले स्थान पर हैं।
पहले नंबर पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), दूसरे नंबर पर मेक्सिकन प्रेसिडेंट मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (andres manuel lopez), तीसरे नंबर पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, चौथे पायदान पर स्विटजरलैंड की फेडरल काउंसलर वायला एमहर्ड, पांचवे पर ऑयरलैंड पीएम हैरिस, छठे पर ब्रिटेन के नए नवेले पीएम कीर स्टार्मर (Keir Starmer), सातवें पर पोलैंड के टस्क, आठवे पर ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एल्बानीज (Anthony Albanese), नवें पर स्पेनिश पीएम पेट्रो सांचेज (Petro Sanchez) और दसवें नंबर पर पीएम मोदी की दोस्त और इटैलियन पीएम जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni News) रहीं।