वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। बिस्लरी बोटल्स चेन्ज प्रोग्राम के सीएसआर वेस्ट मैनेजमेंट के अन्तर्गत पहली बार विशाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रणथम्भौर टाइगर रिजर्व व उसके आस पास के क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव एवं सीसीएफ अनूप केआर के संयुक्त नेतृत्व में बिस्लरी कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से उनके द्वारा किए जाने वाले प्रशिक्षण व कार्य योजना के बारे में विस्तार से प्रस्तुतिकरण दिया गया।
जिला कलक्टर ने कहा कि होटल्स में कार्य करने वाले कार्मिक, पर्यटक व गाइड इस संबंध में जागरूक हैं। परन्तु हमें धार्मिक पर्यटक के रूप में श्री त्रिनेत्र गणेश में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को इस संबंध में जागरूक करने के लिए विशेष रूप से कार्य करना होगा ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जा सके।
उन्होंने रणथम्भौर किले में श्रद्धालुओं के लिए वर्तमान में लगाई गई प्याऊओ को और अधिक विकसित करने के साथ-साथ नई प्याऊ लगाने का सुझाव भी दिया ताकि श्रद्धालुओं को प्यास लगने पर अनावश्यक पानी की बोतल क्रय नहीं करनी पड़े और प्लास्टिक की बोतल का उपयोग ना हो। इसके साथ-साथ आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जगह-जगह प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र के साईनेज लगवाए जाए।
सीसीएफ अनूप केआर ने बताया कि नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक एवं प्लास्टिक बोतल के उपयोग से वन एवं वन्यजीव को होने वाले खतरों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से बिस्लरी कम्पनी द्वारा रणथम्भौर बोतल्स फॉर चेंज कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पहल के माध्यम से रणथंभौर टाइगर रिजर्व और त्रिनेत्र गणेश मंदिर के आसपास साइनेज के माध्यम से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को प्लास्टिक का उपयोग न करने के संबंध में साईनेज लगाए जाए।
आरटीआर एवं इसके आस पास के क्षेत्र को पूर्णत प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए बिस्लेरी कंपनी स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए बिस्लरी कम्पनी एक सप्ताह के अन्दर अपनी कार्ययोजना बनाकर सीसीएफ कार्यलय को उपलब्ध कराएगी और एक सितंबर से कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, एसडीएम अनिल चौधरी, डीएफओ डॉ. आरएन भाकर, बिस्लरी निदेशक गणेश, तहसीलदार मुकेश कुमार अग्रवाल, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह, कैलाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।