वीरधरा न्यूज आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबुरोड़। प्रसार प्रचार-प्रमुख कैलाश सेन के अनुसार स्थानीय विद्या मंदिर गोविंदानंद आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक गोविंदधाम आबूरोड में आदर्श शिक्षा समिति के तत्वाधान में आबूरोड व रेवदर संकूल का आचार्य सम्मेलन तीन दिवसीय आवासीय का आयोजन हुआ। स्थानीय विद्या मंदिर व आदर्श शिक्षा समिति द्वारा आगतुंक का आचार्य माला व मुहं मीठा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में 13 विद्या मंदिर के 183 आचार्य ने प्रशिक्षण में भाग लिया व प्रशिक्षण में विषय क्रिया आधारित शिक्षण, गतिविधि, शिशु वाटिका 12 आयाम, सहशैक्षिक दायित्व, शारिरिक, योग, लेखा,.सुलेख आदि विषय पर प्रशिक्षण होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ जोधपुर प्रान्त निरीक्षक गगांविष्णु व मदनलाल गर्ग आदर्श शिक्षा समिति उपाध्यक्ष, आदर्श शिक्षा समिति सिरोही जिला संचिव लकाराम चैधरी, द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ भारती व मा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर की।
प्रधानाचार्य रेवाशंकर द्वारा आगतुंक अतिथियो व विद्या मंदिर का स्वागत परिचय देते हुए स्थानीय व्यवस्था के बारे में अवगत करवाया।
जोधपुर प्रान्त निरीक्षक गगांविष्णु द्वारा कहा गया कि यहां भारतीय शिक्षा का उद्देश्य बालकों में अनुशासन, सहनशीलता, त्याग, सामाजिक भावनाओं की समझदारी तथा नागरिक एवं व्यावहारिक कुशलता आदि गुणों को विकसित करना चाहिये जिससे वे बड़े होकर राजनितिक, सामाजिक, आर्थिक तथा सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में अपने-अपने उतरदायित्व को सफलतापूर्वक निभाते हुए सफल नेतृत्व कर सकें। कार्यक्रम में उपस्थित आबूरोड व रेवदर संकूल के विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।