Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-फर्जी रजिस्ट्री करने वाले गिरोह का मास्टर माईड एंव फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला ई-मित्र संचालक गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।

चित्तौड़गढ़। कृषि भूमि के वास्तविक मालिक की मृत्यु के पश्चात उसके स्थान पर डमी खातेदार खड़ा कर उसका नकली आधार कार्ड बना धोखाधड़ी कर फर्जी रजिस्ट्री कराने के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने फर्जी रजिस्ट्री करने वाले गिरोह के मास्टर माईड एंव फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले ई-मित्र संचालक को गिरफ्तार किया है। गिरोह का मास्टर माईड फर्जी रजिस्ट्री कराने के कई मामलों में लिप्त पाया गया है। डमी खातेदार बनने वाले आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस अधीक्षक चित्तोडगढ सुधीर जोशी के अनुसार जैर तफ्तीश प्रकरणो में वांछित अभियुक्तगणो के धरपकड़ कार्यवाही के क्रम में परबत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ व बद्रीलाल राव पुलिस उप अधीक्षक महोदय वृत निम्बाहेडा के निकटतम सुपरविजन में राम सुमेर मीणा थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा के निर्देशन में ओमप्रकाश सउनि, रणजीत कानि, जगदीश कानि, नरेन्द्र सिंह कानि. की टीम का गठन कर कस्बा निम्बाहेड़ा में कृर्षि भुमि को डमी मालिक खड़ा कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने के मामले में गिरोह के सरगना सहित दो आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जीत की।
फर्जी रजिस्ट्री करवाने वाले गिरोह के मास्टर माईड नानुसिंह पुत्र मदनिसंह रावत निवासी घटेरा हाल राजेन्द्र नगर निम्बाहेडा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा एंव फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले मुजाहीद खान पुत्र असरफ खान जाति मुसलमान उम्र 29 साल पैशा ई-मित्र संचालक निवासी बेडा बक्षी निम्बाहेडा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश कर पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत अनुंसंधान जारी है ।

Don`t copy text!