Invalid slider ID or alias.

भदेसर-मुरलिया के रसोइये की गोगुंदा के पास हत्या, बाइक से लौटते तलवार से किया था वार।

वीरधरा न्यूज़।भादसोड़ा@ श्री नरेन्द्र सेठिया।

 

चितौडगढ। उदयपुर से गोगुंदा फोरलेन सड़क मार्ग पर ईसवाल गांव के पास बाइक सवार युवकों पर अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में चालक सहित दो जनें घायल हो गए थे। इनमें से भदेसर थाना क्षेत्र के मुरलिया निवासी एक युवक की उदयपुर के एमबी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में गोगुंदा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक चित्तौड़गढ़ जिले में भदेसर उपखंड क्षेत्र के मुरलिया गांव का रहने वाला होकर रसोई बनाने का काम करता था।
जानकारी के अनुसार मुरलिया निवासी हरलाल जाट व रतनदास तथा एक अन्य साथी तीनों ही सिरोही के पास रसोईया का काम करते हैं। बुधवार देर रात तीनों ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। मार्ग में गुरुवार सुबह करीब 4 बजे उदयपुर से करीब 20 किलोमीटर पहले ईसवाल गांव के पास अज्ञात हमलावारों ने चलती बाइक पर धारदार हथियार से हमला किया। इससे चालक हरलाल जाट तथा बाइक के पीछे बैठे रतनदास पुत्र रामेश्वरदास निवासी मुरलिया को गंभीर चोट लगी। हमले के बावजूद तीनों बाइक पर चलते रहे। रतनदास के गंभीर चोट होने के कारण पांव की हड्डी तक कट गई थी। आधा घंटा सफर के बाद वह इसी सड़क मार्ग पर पड़ने वाले एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे। यहां पर गुरुवार तड़के पुलिस केस होने के कारण निजी चिकित्सालय से रतन दास को एमबी अस्पताल में उपचार के लिए रैफर कर दिया। यहां पर अत्यधिक रक्तस्राव के कारण गुरुवार सुबह रतनदास ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना शुक्रवार सुबह पीपलवास निवासी जिला परिषद सदस्य कैलाशचंद्र जाट को मिली। इस संबंध में जाट ने क्षेत्रीय विधायक अर्जुनलाल जीनगर तथा चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या को जानकारी दी। विधायक जीनगर व आक्या ने पुलिस महानिरीक्षक तथा उदयपुर एसपी को घटना की जानकारी दी।

विरोध किया जिसके बाद दर्ज किया मामला

जिला परिषद सदस्य कैलाश जाट ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर गोगुंदा पुलिस उदयपुर अस्पताल पहुंची। पहले तो पुलिस अपने क्षेत्र का मामला नहीं होने का बहाना बनाती रही। लेकिन बाद में ग्रामीणों के विरोध के चलते तथा घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। शव को लेकर गुरुवार शाम परिजन मुरलिया पहुंचे तथा अंतिम संस्कार किया।

हत्या का उद्देश्य लूट या और कुछ

जिला परिषद सदस्य कैलाश जाट ने बताया कि गोगुंदा पुलिस इस बारे में जांच कर रही है कि हमलावर ने रसोइयों से लूट का प्रयास से हमला किया या फिर इसी रात्रि में हाईवे से जुड़े पास ही के गांव में हुई चोरी के मामले में ग्रामीण तीन बाइक सवारों की तलाश कर रहे थे। पूरा मामला पुलिस के लिए जांच का विषय है। क्षेत्र के लोग भी जांच कर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

Don`t copy text!