Invalid slider ID or alias.

गंगरार-सफाई कर्मचारी वाल्मीकि समाज ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। शुक्रवार को वाल्मीकि समाज के लोग एकत्रित होकर तहसील कार्यालय पहुंचे एवं तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह राजावत को ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन के अंतर्गत बताया गया कि वाल्मीकि समाज के लोगों को सफाई कर्मचारी नौकरी में प्राथमिकता दी जाए। लोगों ने बताया कि दशकों से निरंतर साफ सफाई का कार्य अपने कर्तव्य पूर्वक करते चले आ रहे हैं लेकिन कुछ समय से ही सफाई कर्मचारी नौकरी में गैर वाल्मीकि लोगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे वाल्मीकि समाज के लोगों के रोजगार पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है एवं आर्थिक हानि होने के आसार हैं। वर्षों से साफ सफाई का कार्य जातिगत सामाजिक वर्ग वर्षों से निरंतर अपनी सेवा देने से अन्य किसी प्रतिष्ठान, मजदूरी, अन्य स्थल पर कार्य भी नहीं मिल पाता है जिससे हमारी आजीविका भी खतरे में आ सकती है। विगत पांच दिनों से चल रही संपूर्ण वाल्मीकि समाज राजस्थान के नेतृत्व में यह ज्ञापन सोपा गया है।
इस अवसर पर वाल्मीकि वार्ड पंच सूरज, सोनू कुमार, दीपक, सुमित, लक्की, रोहित, रौनक, इंद्रा, राधा, हेमलता, मीनाक्षी, निर्मला, सीता, श्यामा बाई, कमला साहित्य समाज के लोग उपस्थित थे।

Don`t copy text!