वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। शुक्रवार को ग्रामीण लोग एकत्रित होकर उपखंड मुख्यालय पहुंचे एवं उपखंड अधिकारी छोटू लाल शर्मा को ज्ञापन सोपते हुए बताया कि ग्राम पंचायत गंगरार द्वारा गांव में गली मोहल्ले से गंदा गीला कचरा एकत्रित करके
डंपिंग स्थान पर डालने के कारण वहां मवेशियों के खाने से उनकी मृत्यु तक हो जाती है। इस समस्या को लेकर पूर्व में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया की कचरा संग्रह स्थल के चहूं और तारबंदी जिससे मवेशियों को गंदगी ना खानी पड़े। जिससे बीमारियों एवं मृत्यु से बचाया जा सके। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द से जल्द गौ माता को बचाने हेतु इस समस्या का समाधान किया जाए जिससे गौ माता को बचाया जा सके।
इस अवसर पर राहुल माली, प्रकाश शर्मा, पिंटू, नारायण, गोपाल, उकार लाल, योगेश शर्मा,महावीर माली, राजू, मुकेश माली, राहुल माली, गोवर्धन लाल, प्रकाश वैष्णव, सनी प्रताप शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।