वीरधरा न्यूज़।भोपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर। बिजली कटौती, पेयजल की समस्या एवं विफल हो रही कानून व्यवस्थाओ से आमजन को राहत दिलाने के क्रम में कांग्रेस ब्लॉक बी कार्यकर्त्ताओ ने ज्ञापन के माध्यम बताया की प्रदेश में जैसे ही सत्ता परिवर्तन हुआ तब से पूरे राजस्थान में भीषण गर्मी के बावजूद बिजली की आपूर्ति बाधित रही है एवं पूरे राजस्थान में वर्तमान सरकार द्वारा आमजन मूलभुत सुविधाओं को नजर अंदाज करके अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिससे आम आदमी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वर्तमान सरकार द्वारा पवित्र सावन के महिने में भी एक और तो पूरा प्रदेश भक्तिमय होकर भजन कीर्तन करता है वहां राज्य सरकार द्वारा शाम सुबह बिना कोई समय देखे बिजली काट दी जाती है जिससे भी आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली कटौती के कारण पेयजल की आपूर्ति भी समय पर नहीं हो पा रही
गोविन्दलाल गोपाल गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष बी,.जिला महामंत्री गौतम विजयवर्गीय, जीएसएस अध्यक्ष भगवानलाल, पूर्व सरपंच पुरुषोत्तम टांक,दिनेश गुर्जर, दिलीप जैन,सुरेश सालवी, धर्मचंद, महेंद्र बंजारा, मुकेश टांक, मोहन लाल गुर्जर, गोविंदसिंह, कैलाश,कालु राम जाट, प्रकाश चंद्र जाट, बाबुदिन, मदनलाल,
नारायणलाल, शंकटलाल, सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।