चित्तौड़गढ़ में वेस्ट इण्डिया नेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आगाज, जुटे 6 राज्यों के 400 पावर लिफ्टर जिला कलेक्टर और एसपी ने फीता काटकर कि शुरुआत।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला पावर लिफ्टिंग संघ के तत्वावधान में किला रोड स्थित श्री सांवलियाजी विश्रान्ति में शुक्रवार को पहली वेस्ट इण्डिया नेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आगाज हुआ। इसमें 6 राज्यों की टीमे भाग ले रही है। महिला पुरुष वर्ग में करीब 400 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाने पहुंचे। टीम कप्तानो ने अपने फ्लेग के साथ मार्च करते हुए एंट्री की।
जिला पावरलिफ्टिंग संगठन के जिला अध्यक्ष रवि विरानी ने बताया कि 4 अगस्त तक चलने वाली प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर आलोक रंजन एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, पुलिस उपाध्यक्ष शहर तेज कुमार पाठक, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डॉ आईएम सेठिया थे। अतिथियों ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। राष्ट्रगान के बाद खिलाड़ियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को नई ऊँचाइयाँ प्रदान की।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में स्कोर्टस, बैंच प्रेस, डेडलिफ्ट, वेस्ट नेशनल क्लासिक में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग में महिला व पुरूष की प्रतियोगिताएँ होगी।
जिलाध्यक्ष विरानी के अनुसार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पश्चिमी जॉन के राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र , गुजरात, विदर्भ, गोवा और छत्तीसगढ़ के 250 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे जबकि 43 वीं स्टेट सीनियर मेंस एंड वूमेंस इक्विप्ड में 22 जिलों के 150 खिलाड़ी पावरलिफ्टिंग का प्रदर्शन करेंगे। 9 भार वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में 40 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेफरी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। खेलकूद क्रीडा परिषद से ऑब्जर्वर रजनी, राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ सचिव विनोद साहू, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुमित डींगरा, रेलवे से खिलाड़ी सीमरप्रीत कौर के साथ जिला खेल अधिकारी रामरतन गुर्जर भी उद्घाटन सत्र के साक्षी बने। समारोह में जिला चेयरपर्सन प्रदीप लड्ढा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रवि विरानी, जिला सचिव रवि बैरागी, ऋतुराज सिंह शक्तावत, भाजपा नगर महामंत्री अनिल ईनानी, उपाध्यक्ष पावर लिफ्टर इंडिया विनोद जिलाह, सचिव पश्चिम क्षेत्र पावर लिफ्टिंग इंडिया सचिन मथाने, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार टेलर संदीप पवार आशीष बुरट, अंकित बेनीवाल, राहुल सेन, कुंदन घारू, योगेश धोबी, अरुण सिंह शक्तावत, वीरेंद्र सिंह, हर्षी चौधरी, दीपक बैरवा, उत्साह सरकार, दक्ष सिंह, पवन मेनारिया, लोकेश वैष्णव, लोकेश गुर्जर, हिमांशु पालीवाल, सुरभि वैष्णव, माया कंवर सोलंकी, दिव्या कुमावत आदि भी मौजूद रहे।