वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।नगर परिषद गंगापुर सिटी में आए दिन गोवंश खुले नालों में गिर रहा है जिसको लेकर कई बार नगर परिषद को अवगत कराने पर भी नालों को ढाका नहीं गया आए दिन गोवंश खुले नालों में एवं गढ़ों में गिरकर चोटिल हो रहे एवं मौत के ग्रास में जा रहे है।
शुक्रवार सुबह नई अनाज मंडी के पास उदय रोड स्थित खुले नालों में बेसहारा घूम रहा गोवंश नाले में गिर गया बड़ी मशक्कत के बाद गोवंश को सुरक्षित गोसेवकों के द्वारा बाहर निकाला गया।
गौ सेवा समिति जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि कई बार नगर परिषद एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी शहर के नालों को ढका नहीं गया। शहर में सभी नाले गंदगी से फटे पड़े हैं शहर में खुले नालों की वजह से आम जनता का निकलना दुश्वार हो गया है, वृद्ध एवं बच्चे भी उसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वर्षा के पानी का शहर में उचित निकास नहीं होने के कारण समस्त शहर जलमग्न हो रहा है।
स्थानीय प्रशासन नगर परिषद सभापति से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इन खुले नालों को ढका जाए एवं पानी निकासी की व्यवस्था की जाए अन्यथा सभी गौसेवकों के द्वारा बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन एवं नगर परिषद की होगी।