वीरधरा न्यूज़। भाड़सोड़ा@ श्री नरेन्द्र सेठिया।
भादसोडा। बागुंड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह में कार्यक्रम कि अध्यक्षता अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सेवानिवृत्ति मिट्ठू लाल रेबारी ने कि, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार जोशी, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य सेवानिवृत्ति पारसमल सोनी रमेश कुमार अग्रवाल प्रिंसिपल बागुंड, डॉक्टर गोविंद राम शर्मा प्रिंसिपल आसावरा माता, सेवानिवृत्ति, उप प्राचार्य प्रेम सिंह सिसोदिया, ज्योति शर्मा प्रिंसिपल महात्मा गांधी स्कूल भादसोड़ा, श्याम लोहड़िया प्रिंसिपल नपानिया, महावीर प्रसाद तुनवाल प्रिंसिपल कुंथना, प्रेम शंकर शर्मा सेवानिवृत्ति शिक्षाविद बागुण्ड, पत्रकार सुरेश आचार्य, उप प्राचार्य माणक लाल जारोली, रमेश चंद्र खटीक, शंकर लाल जाट, सेवानिवृत शिक्षक मोहनलाल शर्मा की उपस्थिति में सर्वप्रथम मां शारदे एवं सांवलिया सेठ को दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गईं।
विद्यालय की नन्ही बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया उसके पश्चात विदाई समारोह में विदा होने वाले उप प्राचार्य प्यारचंद सेन, शशि बाला व्यास के 9 वर्ष के इस विद्यालय के कार्यकाल पर महावीर प्रसाद तुनवाल कवि राज द्वारा काव्य पाठ के माध्यम से उनके विद्यालय में कार्य और विद्यालय को मंदिर मंडल भादसोड़ा द्वारा समय व समय पर बालक बालिकाओं के लिए और विद्यालय भवन के लिए भौतिक सुविधा एवं स्मार्ट क्लास की जानकारी के साथ-साथ भादसोड़ा में मेहता ट्रस्ट द्वारा संचालित नवोदय एनएमएमएस की क्लास की जानकारी के साथ भादसोड़ा एवम सोहन खेड़ा ग्राम की गरीब बालिकाओं को पढ़ाई के लिए ट्रस्ट द्वारा पांच बालिकाओं को फीस दिलाने का जो कार्य किया है उसकी जानकारी भी दी गई।
सभी मंच के प्रमुख वक्ताओं में इस मंच के माध्यम से पत्रकार वार्ता के द्वारा सभी ने ब्लॉक भदेसर के गरीब छात्र-छात्राओं के लिए श्री सांवलिया सेठ मंदिर मंडल मंडफिया से एक कोचिंग सेंटर खोलने के लिए मंच के माध्यम से योजना बनाकर एक प्रोजेक्ट मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी से भेंट वार्ता कर शीघ्र खुलवाने का प्रयास करने हेतु मंच पर एकत्रित भदेसर ब्लाक के प्रिंसिपलों के प्रतिनिधि एवं हेमंत कुमार जोशी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में एवं सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षा अधिकारी मिट्ठू लाल रेबारी प्रेम सिंह सिसोदिया, माणक लाल जरौली, ज्योति शर्मा मैडम, पारसमल सोनी, श्याम लोहारिया, डॉ गोविंदराम शर्मा के नेतृत्व में समय लेकर जिला कलेक्टर एवं एडीएम मुख्य कार्यकारी अधिकारी सांवरिया जी से यह प्रतिनिधि मंडल मिलकर स्थानीय ब्लॉक भदेसर के गरीब बालक बालिकाओं के लिए जो 90% से अधिक लाते हैं लेकिन कोचिंग बाहर जाकर नहीं कर पाते हैं ऐसे बालक बालिकाओं के लिए एक कारगर योजना बनाकर अतिशीघ्र प्रशासन से बातचीत कर मंदिर मंडल के अध्यक्ष से बातचीत कर उनके लिए कोचिंग सेंटर प्रारंभ करने की एक योजना इस मंच के माध्यम से बनाकर यह प्रतिनिधि मंडल सांवलिया मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी एवं अध्यक्ष से वार्ता करके कोचिंग सेंटर खुलवाने का प्रस्ताव देंगें।