Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-करमोदा ग्राम पंचायत पर एडीएम जगदीश आर्य ने सुनवाई कर परिवेदनाओं का निस्तारण किया।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं के समाधान हेतु त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत गुरुवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य की अध्यक्षता मे करमोदा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ। जनसुनवाई के दौरान कुल 20 परिवाद प्राप्त हुए जिनकी व्यक्तिशः सुनवाई कर सम्बंधित विभागों से मौके पर निराकरण कराया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, ग्राम पंचायत में साफ-सफाई की व्यवस्था करवाने, बिजली के झुके खम्भे सीधे करवाने एवं विद्युत व्यवस्था में सुधार से सम्बंधित प्रकरण प्राप्त हुए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग नियमित रूप से जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आया कोई भी नागरिक निराश होकर नहीं लौटे, कार्यालयों में योजनाओं की जानकारी देने के साथ समस्या निराकरण के बारे में की गई कार्यवाही से भी परिवादी को अवगत करायें।
इस दौरान एसडीएम अनिल चौधरी, विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा, सरपंच अरबीना बानो, पशु चिकित्सक डॉ. रामसिंह मीना सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Don`t copy text!