Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-भगवतगढ़ कस्बे में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा, क्षेत्र मे ख़ुशी कि लहर।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। बालिका शिक्षण एवं उनकी उत्तरोत्तर प्रगति के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार निरन्तर कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है। वित्त मंत्री दीयाकुमारी द्वारा परिवर्तित बजट 2024-25 में सवाई माधोपुर जिले के भगवतगढ़ कस्बे में कन्या महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा कि जिसके बाद क्षेत्र मे ख़ुशी कि लहर है।
भगवतगढ़ कस्बे में कन्या महाविद्यालय खुलने से लोरवाड़ा, जटवाड़ा, बन्धा, सिनोली, आदलवाड़ा, जौला, कावड़, झोपड़ा, सिरोही, बनोटा, गिरधरपुरा सहित आस पास के एक दर्जन से अधिक गांवों की बेटियों को घर के नजदीक अध्ययन की सुविधा मिल सकेगी। वर्तमान में कस्बे के दो सरकारी, पांच निजी विद्यालयों सहित आस पास के गांवों के सीनियर सैकण्डरी स्कूलों से बारहवीं पास करने वाली करीब 300 बेटियों को अब प्रतिवर्ष उनके घर के निकट ही स्नातक की पढ़ाई की सुविधा मिल सकेगी।
वर्तमान में घर के समीप कन्या महाविद्यालय न होने के कारण करीब 25 फीसदी बेटियों को उच्चशिक्षा से वंचित रहना पड़ता है। इसलिए राज्य सरकार की मंशानुरूप इसी सत्र से कॉलेज प्रारंभ करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है।
भगवतगढ़ के सरपंच केदार मल गुर्जर ने क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा किए जाने पर राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कि नजदीक में केवल सवाई माधोपुर में राजकीय कन्या महाविद्यालय, वहीं बौंली में निजी कन्या महाविद्यालय है। राज्य सरकार ने बेटियों को उच्च शिक्षण की सौगात दी है। इससे निश्चित तौर पर क्षेत्र में बालिका शिक्षण को नई ऊचाइयां मिलेगी, इसे लेकर क्षेत्र मे ख़ुशी कि लहर है।

Don`t copy text!