भगवान भरोसे चल रहा गंगरार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोबाइल कि टोर्च मे हो रहा मरीजों का ईलाज, गंदगी के लग रहे ढेर।
वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। उपखंड मुख्यालय पर स्थित क्षेत्र का सबसे बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आम लोगों के लिए परेशानी का सबक बना हुआ है। गुरुवार को प्रातः करीब 8 बजे प्रतिदिन की तरह स्टाफ का समय परिवर्तन हुआ उस दौरान मरीजों की सुध लेने वाला तक कोई नही था। अस्पताल के अंदर हर कर्मचारी अपने कामों में मशहूल रहे। 1 घंटे तक अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीजों की सुध तक नहीं ली। यही नहीं उस समय बिजली भी गुल हो गई, बिजली कई घंटों तक गुल रही। उस दौरान मरीज खासे परेशान रहे, गर्मी के चलते मरीजों के परिजन अखबार एवं कपड़ों से मरीज के हवा करते देखे गए। मरीज गर्मी के चलते पसीने से सराबोर हो रहे थे। अस्पताल के भीतर जनरेटर की व्यवस्था मौजूद होने के बावजूद भी उसे नही चलाया जाता है। हालात यह है कि मोबाइल की टॉर्च जलाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अवस्थाओं को लेकर आम जन मे भारी रोष व्याप्त है। यह कहना गलत नहीं होगा की यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरी तरह से राम भरोसे चल रहा है।
अस्पताल ही बना हुआ मरीज
जहां एक और सरकार स्वच्छता का अभियान चला कर लोगों को जागरुक कर रही है ताकि गंदगी के चलते बीमारियां न फैले वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर बाहर एवं मुख्य दरवाजे के समीप गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे मच्छरों की भरमार हो रही है, अब खुद अस्पताल ही मरीज बन गया तो इसका ईलाज ओर यह मरीजों का ईलाज कैसे करेगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह भी देखा गया कि अस्पताल के समय डॉक्टर अस्पताल में बैठने की बजाय अपने निजी आवास पर मरीज का इलाज करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जिसे लेकर कई बार आम नागरिकों ने आवाज उठाई उसके बावजूद भी हालात जस के तस बने हुए हैं, अब देखना यह है कि क्या उच्चाधिकारी इस पर संज्ञान लेकर आमजनता को राहत दिलाएंगे या ऐसे ही चलता रहेगा यह तो समय के गर्त मे है।
इन्होने कहा
मामले कि मुझे अभी तक कोई जानकारी नहीं थी लेकिन आपने बताया तो जल्द ही निरीक्षण कर जाँच करेंगे, सारी सुविधाएं होने के बावजूद अगर वहाँ लापरवाही बरती जा रही है तो उचित कार्यवाही कि जाएगी।
डॉ ताराचंद गुप्ता
सीएमएचओ चित्तौडग़ढ़