गंगरार-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जलकी का खेड़ा में योग वेदांत सेवा समिति द्वारा बच्चों को पाठ्यक्रम सामग्री वितरित की।
वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। योग वेदांत सेवा समिति चित्तौड़ की महिला विंग अध्यक्षा अनीता शिंदे ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जलकी का खेड़ा पहुंचकर जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को सामग्री वितरित की।
स्थानीय विद्यालय की संस्था प्रधान राजकुमारी व्यास ने स्वागत उद्बोधन दिया। शिंदे ने अपने उद्बोधन में कहा कि जरूरतमंद की सेवा करना तथा उनका सहयोग करना ईश्वरीय कार्य है। इस अवसर पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सचिव भूरालाल शर्मा ने भी संबोधित किया। शर्मा ने छात्र-छात्राओं को अपनी दिनचर्या, स्वच्छता ,नियमित अध्ययन, तथा अनुशासन की सीख दी ।स्थानीय विद्यालय की शिक्षिका सुनीता नगर ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर रीना प्रजापत, कुलविंदर कौर, पूजा मीना, सुमन, बेबी बेगम सहित ट्रेनिं टीचर छात्र-छात्र व अभिभावक उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक अभिषेक शर्मा ने किया।