Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 31 को विजयपुर में।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, चित्तौड़गढ़ द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत विजयपुर में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 31 जुलाई बुधवार को आयोजित किया जाएगा।
शिविर में प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना जिसमें कारीगर यथा लोहार, नाई ,दरजी, सुथार, कुम्हार, मोची, धोबी, मिस्त्री, मालाकार आदि हेतु डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना एवं उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजना की जानकारी दी जाएगी तथा मौके पर आवेदन पत्र भी तैयार किए जाएंगे।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ने बताया कि शिविर में व्यापार किरण रेडीमेड गारमेंट व्यवसाय मोबाइल शॉप आदि सेवा क्षेत्र में होटल रेस्टोरेंट वाणिज्यिक वाहन ट्रक, टेंपो, बस आदि के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर योजना के तहत आवेदन पत्र तैयार कराए जाएंगे। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति जनजाति उद्योग को अनुदान दिया जाएगा।

Don`t copy text!