विधायक आक्या के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री शर्मा से की भेंट। विधानसभा क्षेत्र को बजट में मिली सौगातो पर मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के नेतृत्व मे प्रतिनिधिमण्डल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भेंटकर ऐतिहासिक बजट पर उन्हे बधाई देते हुए विधानसभा क्षेत्र चित्तौडगढ़ को अनेक सोगाते देने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
विधायक आक्या के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मंगलवार को विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय पर जाकर उनसे भेंट कर प्रदेश को गति प्रदान करने वाले ऐतिहासिक बजट के लिए उन्हे बधाई दी। विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री को श्री सांवलियाजी का प्रसाद भेंट करते हुए उन्हे बजट में विधानसभा क्षेत्र चित्तौडगढ़ के कपासन चोराहे से मानपुरा को जोड़ने के लिये हाईलेवल ब्रिज, डेलवास गांव में बेड़च नदी पर पुलिया निर्माण, विधानसभा चित्तौड़गढ़ के नो मिल चोराहे से बेगु तक स्टेट हाईवे की स्वीकृति, बस्सी अभयारण्य को ईको ट्यूरिज्म साईट के रूप में विकसित करने, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट भ्रष्टाचार निरोधक न्यायालय खोलने, माही बेसिन से चित्तौडगढ सहित अन्य जिलों के विभिन्न बांधों को भरने के लिए परियोजना स्वीकृति, बनाकिया डेम तुम्बडिया बांध सुदृढीकरण की स्वीकृति, दुर्ग पर चतरंग मोरी से गांधीनगर तक रोप वे हेतु डीपीआर की स्वीकृती व म्युजियम के लिये बजट घोषणा सहित अनेक सोगात देने पर उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, पार्षद पूरणसिंह राणा, पूर्व सरपंच अशोक रायका आदि उपस्थित थे।