Invalid slider ID or alias.

यूथ मूवमेंट बुनियादी शिक्षा अभियान कच्ची बस्ती से शुरू बुनियादी शिक्षा प्राप्त करना हर बच्चे का अधिकार: शाश्वत सक्सेना।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। सामाजिक संगठन यूथ मूवमेंट राजस्थान के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना के मार्गदर्शन में यूथ मूवमेंट निशुल्क बुनियादी शिक्षा अभियान रविवार से शुरू हुआ।
यूथ मूवमेंट राजस्थान की चित्तौड़गढ़ गर्ल्स यूनिट की अध्यक्ष नेशनल शूटर स्वाति श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को रामदेवजी के चंदेरिया की कच्ची बस्ती में संस्थापक शाश्वत सक्सेना के मार्गदर्शन में यूथ मूवमेंट बुनियादी शिक्षा अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर शाश्वत सक्सेना ने बताया कि बुनियादी शिक्षा प्राप्त करना हर बच्चे का अधिकार है, जो उनके विकास और वृद्धि के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के तहत गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और भाषा जैसे विषयों पर शिक्षा देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट 2020 के अनुसार 6-17 वर्ष की आयु के लगभग 5.5 प्रतिशत बच्चे स्कूल से बाहर हैं।
यूथ मूवमेंट बुनियादी शिक्षा अभियान के शुभारंभ पर रामदेव जी के चंदेरिया कच्ची बस्ती और आस-पास रहने वाले बच्चों को गर्ल्स यूनिट की अध्यक्ष नेशनल शूटर स्वाति श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पूजा प्रजापत, महासचिव मधु प्रजापत ने प्राथमिक शिक्षा की जानकारी दी। यूथ मूवमेंट बुनियादी शिक्षा अभियान जिले में स्थित कच्ची बस्तियों में चलाया जाएगा।

Don`t copy text!