Invalid slider ID or alias.

पालका गांव मे गौशाला भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। ग्राम पालका में देव गौशाला की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराये जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामवासियों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर सख्त कार्यवाही की मांग की गई।
ग्रामवासियों द्वारा दिये ज्ञापन में बताया कि ग्राम पालका में देव गौशाला की भूमि पर मंदिर बना हुआ है जिसमें प्रतिदिन पुजारी द्वारा सेवा पूजा की जाती है।
अतिक्रमियों द्वारा जबरन पुजारी को पूजा करने से मना किया जा रहा है। इनके द्वारा लगभग एक से डेढ़ बीघा भूमि पर कब्जा कर नींव खुदाई व पत्थर वगैरह डाल दिये गये हैं। यह देव गौशाला पालका गांव की है और लगातार 8 वर्षों से यह भूमि गौशाला के कब्जे में है। दादागिरी के बल पर सामुदायिक भवन बनाने वाले को तत्काल प्रभाव से हटाये जाने की मांग की गई तथा अभी तक किये गये अतिक्रमण को हटाते हुए सख्त पाबन्द किये जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर सरपंच नैनसिंह मीणा, पूर्व सरपंच किशनलाल सुथार, विहिप जिलाध्यक्ष मनोज सोनी, बजरंग दल जिला संयोजक मनोज साहू, नगर अध्यक्ष किशन पिछोलिया, चित्तौड़ी आठम के मुकेश नाहटा, अमन गौड़, उदयराम, बाबरू, रामलाल, किशनलाल, बंशीलाल, भेरूलाल, जगदीश, भगवान, प्रकाश, भेरूलाल, गोपाललाल, कालूलाल, कमलेश, फूलचंद, राधेश्याम, रतनलाल, मुकेश, मदन, शांतिलाल, बगदीराम, प्रहलाद, कन्हैयालाल, मुकेश, विनोद, मदनलाल, नितेश सिंह, बगदीराम, प्रभुलाल आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!