वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
सिरोही।माउंट आबू भाजपा नगर मंडल द्वारा मन की बात का 112वां संस्करण मुख्य बाजार में कार्यकर्ता छोटेलाल चौरासिया के निवास स्थान पर सुना व देखा गया। इस दौरान पीएम मोदी ने मेथ्स ओलंपियाड के विजेताओं से मोबाइल फोन पर बातचीत की व उन्हें बधाइयाँ दी। उन्होंने असम के चारीदेओ उद्यान के वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल होने पर देशवासियों को बधाइयाँ दी। उन्होंने प्रोजेक्ट परी पब्लिक आर्ट ऑफ इंडिया की उभरते कलाकारों को मंच देने के उल्लेखनीय प्रयास की सराहना की। उन्होंने बताया की विश्व मे खादी कपड़े का कारोबार 1.5 लाख करोड़ तक बढ़ा है जिससे भारतीय संस्कृति के उत्थान के साथ साथ रोजगार भी बढ़ा है और महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ी है। उन्होंने निवेदन किया की आगे त्योहार का मौसम आ रहा है, ऐसे में सभी खादी के वस्त्र खरीदें व पहने जिससे देश की अर्थव्यवस्था, संस्कृति व परंपरा को संबल मिलेगा,
इस दौरान बूथ अध्यक्षों का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल व कार्यक्रम संयोजक हीर सिंह भाटी, महिला मोर्चा पदाधिकारी प्रज्ञा चौरासिया सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।