Invalid slider ID or alias.

गंगरार-नाडी में डूबने से दो किशोर बालकों की मौत।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार।उपखंड के रघुनाथपुरा गांव में शनिवार शाम को दो दोस्तों की नाले के पास बनी नाडी में डूबने से मौत हो गई।


साडास थाना प्रभारी कैलाश पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लादू लाल सालवी पिता गोपीलाल सालवी निवासी रघुनाथपुरा ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि मेरा पुत्र मुकेश कुमार व उसका मित्र मुकेश कुमार पिता रामेश्वर लाल सालवी निवासी रघुनाथपुरा शनिवार को अपने खेत पर गए थे। जो शाम को करीब 5 बजे खेत से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश भी हो रही थी। तभी गांव व खेत के बीच एक नाले में पानी के तेज बहाव में अचानक गिर कर पास ही बनी नाडी के पानी में चले गए। रिपोर्ट में बताया कि शनिवार रात्रि तक भी दोनों बच्चों के घर पर नहीं लौटने पर काफी तलाश किया मगर कहीं पता नहीं चला। रविवार प्रातः जब रघुनाथपुरा निवासी कालू लाल सालवी शौच के लिए नाडी के तरफ गया तो उसे दो लड़कों के शव पानी में तैरते नजर आए। गांव वालों वह पुलिस को इसकी सूचना दी।

घटना की जानकारी पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते नाडी के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों की मदद से दोनों किशोर बालकों के शव नाडी के पानी से बाहर निकाल कर साडास चिकित्सालय के मोर्चरी में पहुंचाया गया। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
रघुनाथपुरा सरपंच भवानीराम जाट ने बताया कि दोनों बच्चों ने अपने कपड़े भीग जाने के डर से अपने कपड़ों को उतार कर एक पॉलिथीन की थैली में डालकर रखा था। दो बालकों के एक साथ पानी में डूब कर मरने से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Don`t copy text!