Invalid slider ID or alias.

झुपड़ा गांव में फायरिंग मामले में आठ आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार। वाटर पार्क में तोड़फोड़ व धागा फेक्ट्री में आगजनी की घटना में न्यायिक अभिरक्षा में थे।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।

चित्तौड़गढ़। नेशनल हाईवे पर स्थित किंग वॉटर पार्क में 6 जून को हुई मारपीट व धमाल करने के बाद झुपड़ा गांव में हुई फायरिंग के मामले में जिला विशेष टीम ने आठ आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी वाटर पार्क व मनोमय धागा फेक्ट्री में तोड़फोड़ व आगजनी के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में थे।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 6 जून को चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर स्थित किंग वॉटर पार्क में प्रवेश के लिए हुए झगड़े व जेसीबी से की गई तोड़फोड़ एवं मनोमय धागा फेक्ट्री में आगजनी करने तथा झुपड़ा गांव में सुरेश गुर्जर पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने कई लोगों को चिन्हित किया था। जिसमे वांछित अपराधियों की तलाश कर लगातार प्रयास किये जाकर गिरफ्तारी की जा रही हैं।
इसी क्रम में एएसपी सिकाऊ मुकेश सांखला के निर्देशन में डीएसटी ने झुपड़ा गांव में सुरेश गुर्जर पर फायरिंग करने वाले आरोपी दांतल रोड हलेड थाना सदर भीलवाडा जिला भीलवाडा निवासी 27 वर्षीय रोशन लाल जाट पुत्र छोटु लाल जाट, दांतल थाना सदर भीलवाडा निवासी 20 वर्षीय विशाल जाट पुत्र भोपाल जाट, गणेशपुरा थाना गंगरार निवासी 26 वर्षीय रतन लाल जाट पुत्र बालु लाल जाट, सोनियाणा थाना गंगरार निवासी 21 वर्षीय हेमेन्द्र सिह पुत्र प्रेम सिह राढौड राजपुत, तख्तपुरा थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा निवासी 20 वर्षीय प्रकाश चन्द्र नायक पुत्र शंकर लाल नायक, देवगिरी जी का खेडा थाना गंगरार निवासी 20 वर्षीय राकेश गिरी उर्फ देवेन्द्र गिरी गोस्वामी पुत्र हेम गिरी गोस्वामी, सूलीखेडा थाना गंगरार निवासी 27 वर्षीय प्रकाश सुथार पुत्र छोगा लाल सुथार व काला का खेडा उर्फ शम्भुपुरा थाना गंगरार निवासी 22 वर्षीय गोविन्द लाल जाट पुत्र अर्जुन लाल जाट को गिरफ्तार किया गया है।

Don`t copy text!