वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला/निम्बाहेडा़@श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेड़ा।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में कारगिल विजय दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन प्रधानाचार्य अशोक छाजेड़ की अध्यक्षता उप प्राचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार, व्याख्याता राधेश्याम शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता व्याख्याता देवेन्द्र सिंह शक्तावत राजनीति विज्ञान रहे।संगोष्ठी का शुभारंभ अध्यापक प्रहलाद कुमार वैष्णव के देशभक्ति गीत से हुआ। शिक्षा सप्ताह के तहत प्रभारी भंवरलाल मेघवाल के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा बनाएं गए मिट्टी के खिलौनें को सराहा गया।मुख्य वक्ता देवेन्द्र सिंह शक्तावत ने कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि तथा 60 दिन तक लड़ें गएं युद्ध के परिणामों तथा जो सैनिक शहीद हुएं उनके त्याग शौर्य को रेखांकित किया। डॉ हीरालाल लुहार ने कारगिल में शहीद हुए शहीदों की शहादत पर कविता के द्वारा संदेश दिया कि पदचिन्ह बनाता है कोई हम तो केवल उनके पदचिन्हों पर चलना सीखे तथा आजादी की दीपशिखा में हमने लहू जलाया तुमने दिया देश को जीवन बोलो हमने क्या-क्या पाया। विद्यार्थियों में विकास प्रजापत चेतना कुमावत रजत दुबे वैभव वैष्णव पंकज मेनारिया भरत कुमावत सहित ने विचाराभिव्यक्ति दी। संगोष्ठी में व्याख्याता कन्हैया लाल मीणा वरिष्ठ सहायक विक्रमसिंह चौहान, वरिष्ठ अध्यापक ब्रिजेश कुमार पाटीदार रॉबिंस कुमार मधुबाला मुंदडा़ भंवरलाल मेघवाल अंजलि महावर सुरेश चंद्र वैष्णव राणसिंह मीणा, राजेन्द्र वैष्णव जसवंत कुमार वैष्णव सहित विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य डॉ हीरालाल लुहार ने किया।अंत में कारगिल युद्ध में शहीद हुए उन शहीदों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।