Invalid slider ID or alias.

पुर्व राज्यमंत्री जाड़ावत ने कारगिल युद्ध के वीरों को दी श्रद्धांजलि, कहा- भारतीय सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को नमन।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चितौड़गढ़। शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस के तत्वाधान में राजस्थान के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के सानिध्य में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेशनाथ योगी की उपस्तिथि में शहिद स्मारक पर वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित कर मनाया गया।
प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने भारतीय सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को नमन करते हुए कहा की भारत के जांबाज देशभक्तों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश के लिए हंसते-हंसते कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। 25 साल पहले भारत के वीर सपूतों ने पाकिस्तानी सैनिकों के मंसूबों को पस्त करते हुए कारगिल की चोटियों पर तिरंगा फहराया था। 26 जुलाई 1999 का वो दिन हर भारतवासी के लिए गर्व का दिन था। गर्व से भरे इस दिन को तभी से हम कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं इसी दिन ऑपरेशन विजय भी सफल हुआ था, इस ऑपरेशन में भारतीय सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर स्थित कारगिल के उन इलाकों पर दोबारा फतह हासिल की थी जिन पर पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों ने घुसपैठ कर कब्ज़ा कर लिया था जिस पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कायरतापूर्ण हरकतों का मूंहतोड़ जवाब दिया था।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की इस अवसर पर प्रदेश सचिव रणजीत लोठ, जिला संगठन महामंत्री महेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष विजय चौहान, जिला महामंत्री अहसान पठान, पार्षद रामगोपाल लोहार, राजू खटीक, जिला सोशियल मीडिया प्रभारी ललिता रैगर, देवेंद्र रैगर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!