Invalid slider ID or alias.

सिरोही- अतिक्रमण कि चपेट में सड़क, जिम्मेदारो का नहीं जा रहा ध्यान।

वीरधरा न्यूज आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।


आबूरोड़।तलहटी क्षेत्र का टावर रोड अतिक्रमण की चपेट में लोगों का निकलना मुश्किल भी मुश्किल हो रहा है।

15 फुट का रोड मात्र 8 फुट का बनकर रह गया फिर भी यूआईटी के अधिकारियों की मिली भगत से रसूखदार लोगों का आतंक बढ़ता जा रहा है।

निर्माण स्वीकृति के अलावा लोगों ने रोड पर भी कब्जा कर रखा है।

यूआईटी में शिकायतों का अंबार मगर अधिकार के कान पर “जु” तक नहीं रेंगती।

मामूली बारिश गिरते ही जगह जगह पानी भरना व कीचड़ होना आम बात है।

आबू रोड तहसील का तलहटी क्षेत्र में आए दिन अतिक्रमण की शिकायते देखने को मिलती है वही क्षेत्र के नहर के पास टावर रोड के हाल भी कुछ ऐसे ही है यहां 15 फुट का रोड मात्र 8 फुट का बनकर रह गया है यहा रसूखदारों द्वारा बनाई गई बड़ी-बड़ी बिल्डिंग आगे मानचित्र स्वीकृति के अलावा अतिक्रमण करने के कारण है छोटे लोगों के लिए रोड से निकलना भी मुश्किल हो गया है।

बारिश में पानी का भरा हुआ कीचड़ होने के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है, मकान मालिक से बात करने पर मरने मारने पर उतारू हो जाता है इससे लोगों में भय व्याप्त है।

कई बार अधिकारियों को मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराने के बावजूद इस और ध्यान नहीं देने से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

Don`t copy text!