Invalid slider ID or alias.

डूंगला-जिम्मेदार अधिकारी मोन बैठे कर रहे बड़े हादसे का इंतजार स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से शिक्षक हुए घायल।

 

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री राजेंद्र मोगरा।

डूंगला। उपखंड क्षेत्र के मोरवन गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा कक्ष के छत की हालत बहुत ही दयनीय है इस बारे में पूर्व में भी कई बार संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन कोई कार्रवाई आज दिन तक नहीं हुई जिसके फलस्वरुप आज विद्यालय के शिक्षकों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ा यह तो गनीमत रही की यह छत का प्लास्टर बच्चों के सिर पर नहीं गिरा,

नहीं तो कुछ भी अनहोनी घटित हो जाती और उसका खामियांजा बच्चों के अभिभावकों को ही झेलना पड़ता। ऐसे उपखंड में कई विद्यालय हैं जिनके बारे में लगातार संबंधित अधिकारियों को सूचना दी जा रही है लेकिन संबंधित अधिकारी मौन धारण करके दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे है, संबंधित अधिकारियों ने मौके पर जाकर कभी ऐसे स्कूलों का निरीक्षण तक नहीं किया है और उन्हें मरम्मद के लिए चिन्हित भी नहीं किया है। मोरवन विद्यालय के शिक्षक कक्षा में बैठे थे कि अचानक छत का प्लास्टर शिक्षकों के सर एवं टेबल पर गिरा और टेबल पर रखा कांच उसके टुकड़े उछाल कर शिक्षक के आंख एवं गले पर लगे जिससे उनका काफी रक्त का स्त्राव भी हुआ।

व्याख्याता कालूराम मेघवाल के सर पर चोट आई है उनका ग्रामीणों के द्वारा प्राथमिक उपचार करवाया गया।

Don`t copy text!