Invalid slider ID or alias.

रावतभाटा-हलसेड़ा ग्राम वासी 1 वर्ष से मगरमच्छ के डर के साए में जीने को मजबूर, जिम्मेदार आंखों पर पट्टी बांधे बैठे

वीरधरा न्यूज़।रावतभाटा@ श्रीमती अमीना शेख।

 

रावतभाटा। पंचायत समिति भैंसरोडगढ़ की ग्राम पंचायत रेनखेड़ा के गांव हलसेड़ा में मेवाड़ मेघवाल युवा समिति के अध्यक्ष राधा किशन मेघवाल ने बताया कि तालाब में 1 साल से ऊपर हो गया मगरमच्छ ने दस्तक दे रखी हैं। रोज तालाब के बाहर आकर बैठ जाता है छोटे बच्चे बड़े बुजुर्ग महिलाएं, बाहर निकलने में डरते हैं, तालाब के पास में आंगनबाड़ी भी हैं छोटे बच्चे आंगनबाड़ी में पढ़ने आते है और तालाब के नजदीक स्कूल भी हैं स्कूल के भी सभी बच्चे इसी रास्ते स्कूल मे आते है और तालाब के पास बाबा रामदेव जी का मंदिर है यहां श्रद्धालुओं का मंदिर में दर्शन करने आना जाना लगा रहता है। 1 साल से सभी ग्रामवासी इस मगरमच्छ के भय मे जीने पर विवश है क्योंकि कभी भी मगरमच्छ किसी पर भी हमला कर सकता है।
ग्रामवासियों ने विधायक सुरेश धाकड़ व वन विभाग की टीम से आग्रह किया कि मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ का सुरक्षित, रेस्क्यू करे ताकी सभी ग्रामवासी स्कूली बच्चे,भय मुक्त होकर आ जा सके या फिर प्रशासन किसी बड़ी घटना घटित होने के बाद इस समस्या का समाधान करेगा।

Don`t copy text!