वीरधरा न्यूज़। जाशमा@ श्री अशोक शर्मा
भूपालसागर। अवरूद्ध बरसाती नाले को खूलवाने के लिए उपखण्ड अधिकारी पुनीत कुमार गेलडा को किसानो ने ज्ञापन सौंपा, जिसमे बताया की पूराना तालाब मे हमारी कास्तकारी जमीन के पास एक बरसाती नाला बना हूआ है जिससे पूर्व मे बरसात का पानी एकत्रित नही होकर निकल जाता था परंतु कूछ असामाजिक तत्वो द्वारा नाले को बंद कर दिया गया जिस कारण बरसात का पानी नाले से नही निकलकर हमारी जमीनो मे भर गया है जिस कारण समस्त आसपास के किसानो की फसले नष्ट हो गई। पहले किसानो द्वारा इस नाले को खोला गया था लेकिन उन असामाजिक तत्वो द्वारा पूनः नाले को बंद कर दिया और कहने पर लडाई झगडा करने को उतारू हो गये। उक्त ज्ञापन के माध्यम से किसानो ने अवरूद्ध बंद बरसाती नाले को खूलवाने की मांग की।
इस अवसर पर उपसरपंच विजय कुमार अग्रवाल, अम्बालाल माली, रामलाल प्रजापत, बंशीलाल लोहार, कैलाश लोहार, गोदूराम जटीया, पारस खटीक, लादूलाल बैरवा,रामलाल जटीया, मांगीलाल जटीया, सहीत अन्य किसान उपस्थित रहे।