वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। जिले के अरनिया पंथ मे बुधवार दोपहर मे ट्रेन कि चपेट मे आने से एक छात्र कि मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गईं।
जानकारी मे सामने आया कि अरनिया पंथ पंचायत के ठीकरिया गांव निवासी छात्र तेजपाल (17) पिता शम्भूलाल डांगी जो कि चित्तोड़ स्थिति श्री भुवन भानु सुरिश्वर जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय जैन गुरुकुल मे कक्षा 11 का छात्र था जो पढ़कर वापस घर लोट रहा था इस दौरान चित्तौडग़ढ़ कि ओर से आ रही ट्रेन कि चपेट मे आ गया जिससे मोके पर ही तेजपाल कि दर्दनाक मौत हो गईं, मोके पर पुलिस ओर परिजन पहुचे, पुलिस ने जिला अस्पताल कि मोर्चरी मे पीएम करवा शव परिजनों को सौंपा।
कान मे ईयरफोन लगा रखे थे जिससे सुनाई नहीं दी आवाज
जानकारी मे सामने आया कि छात्र तेजपाल जब फाटक क्रॉस कर रहा था उस समय उसने कानो मे ईयरफोन लगा रखे थे जिससे उसे ट्रेन आने कि आवाज सुनाई नहीं दी, जिसके कारण यह हादसा हुआ, हादसे के बाद ईयरफोन उसके पास ही पड़े मिले थे, वही दूसरी ओर आज भी विद्यालयों मे बच्चे मोबाइल लेकर जा रहे है जिस पर ना परिजनों का ध्यान जा रहा ना ही विद्यालय प्रबंधन का जिससे ऐसे हादसे होना आम बात हो गया।
बदहाल अंडरब्रिज, आये दिन हादसे, राहगीर परेशान
फाटक से कुछ ही दुरी पर एक रेलवे अंडर ब्रिज भी बना हुआ है लेकिन लम्बे समय से गंदगी से सटा होकर अनुपयोगी साबित हो रहा है, बारिश के मौसम मे पानी भर जाता है ओर वहाँ से निकलने के लिए रोड व अंडरब्रिज को सही करवाने कि कई बार ग्रामीणों ने मांग कि लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के चलते, फाटक पर भी हादसे होते रहे है वही राहगीरों को फाटक खुलने का भी लम्बा इंतजार करना पड़ता है।