Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-बाल वाहिनियों की जांच के दौरान चालकों के लाइसेंस भी चेक किये।

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


सवाई माधोपुर। जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा एवं प्रशासनिक अधिकारी भगवान माली संयुक्त रूप से जिले में संचालित बाल वाहिनियों की जांच के लिए बुधवार को टाइनी टोट्स विद्यालय जीनापुर एवं सेन्ट एनस्लम सैकेंडरी स्कूल जीनापुर पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने बालवाहिनीयों की जांच कर बाल वाहिनियों के चालकों के लाइसेंस देखे। उन्होंने चालकों से बाल वाहिनियों में क्षमता से अधिक बालक-बालिकाएं नहीं बिठाने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि वाहनों पर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं विद्यालय का नाम आवश्यक रूप से अंकित हो। साथ ही उन्होंने बाल वाहिनयों का इमरजेंसी गेट सही काम कर रहा है या नहीं इसकी भी जांच की।

इस दौरान दोनों बसों के चालकों के पास लाइसेंस भी था और सभी चीज नियमित पाई गई। बालवाहिनी की जांच हेतु ब्लॉक स्तर पर भी सीबीईओ की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर दिया गया है।

Don`t copy text!