वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 प्रस्तुत किया, इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व भाजपा जिला मंत्री व पूर्व सावा मंडल अध्यक्ष हरिसिंह जाट ने कहा कि यह बजट किसानों, महिलाओं, गरीबों, युवाओं सहित सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान पर केन्द्रित है। 30 लाख युवाओं के कौशल विकास के लिए 2 लाख करोड़ के पैकेज करने का निर्णय ऐतिहासिक है। यह बजट विकसित भारत की ध्येय प्राप्ति का आधार बन हर भारतीय की अपेक्षाओं व आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाला बजट है। यह बजट किसानों, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, रोजगार को समर्पित बजट है।