Invalid slider ID or alias.

कृषि विभाग की टीम ने खेतों का किया निरीक्षण।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।


चित्तौडग़ढ़।भदेसर तहसील क्षेत्र के कन्नौज सुखवाड़ा नाहरगढ़ में कृषि अधिकारियों द्वारा कीट एवं रोग के लिए खेतों का निरीक्षण किया गया जिसमें प्राथमिक रूप से मक्का फसल में फाल आर्मी वर्म प्रथम अवस्था में पाया गया।

विभागीय निरीक्षण टीम में ज्योति प्रकाश सिरोया कृषि अधिकारी पौध संरक्षण, गोपाल लाल धाकड़ सहायक कृषि अधिकारी भदेसर, कृषि पर्यवेक्षक ख्याली लाल कुमावत दयाराम तेली अंकुश चित्तौड़ा, नाथूलाल कुमावत आदि उपस्थित थे।

कृषि अधिकारी ज्योति प्रकाश सिरोया द्वारा बताया गया कि फाल आर्मी वर्म के नियंत्रण हेतु इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एस जी का 0.4 ग्राम प्रति लीटर या स्पिनोसाइड 0.3 एमएल प्रति लीटर पानी में या थॉयोमेथाक्साम 12.6 प्रतिशत या लेमडासाइलोथीन 3% की 0.5 एमएल प्रति लीटर की दर से पानी में गोल बनाकर छिड़काव करने की सलाह दी गई।

Don`t copy text!