Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-विद्युत व पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम‌।

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


बोंली।क्षेत्र के मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय के भाड़ौती कस्बे के सैकड़ो ग्रामीण महिला, पुरुषों ने विद्युत व पेयजल समस्या को लेकर मंगलवार को लालसोट- कोटा मेला हाईवे पर विद्युत व जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर हाईवे पर जाम लगा दिया इस कारण हाईवे सड़क मार्ग पर दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लग गई प्रदर्शन में जाम के दौरान करीब 30 मिनट तक यातायात सड़क मार्ग पर बाधित रहा।

सूचना पाकर मलारना डूंगर नायब तहसीलदार रामभरोशी भाडौती पुलिस चौकी प्रभारी गजानंद शर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच दीनदयाल मीणा व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों को समझाकर जाम खुल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि भाड़ौती कस्बे सहित आसपास के गांव में कुछ दिनों से लोड सेटिंग के नाम पर अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिससे इस भीषण गर्मी में आमजन बेहद परेशान है बिजली नहीं आने के कारण पेयजल संकट गहरा रहा है जिस कारण महिलाओं को दूर दराज के हैडपंपों से पानी लाना पड़ रहा है ग्रामीणों ने चेतावनी देते बताया कि विद्युत व पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन फिर से सड़क पर उधर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ेगा। मौके पर अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी ग्रामीण महिला पुरुषों को आश्वासन दिया कि आज से ही विद्युत व पेयजल व्यवस्था में ग्रामीणों को सुधार नजर आने लग जाएगा।

Don`t copy text!