Invalid slider ID or alias.

पर्यावरण बचाना हम सबकी जिम्मेदारीः कुलपति डॉ. आलोक कुमार मिश्रा।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार में श्रावण मास के पहले सोमवार से पौधारोपण अभियान शुरु किया गया। यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आलोक कुमार मिश्रा ने यूनिवर्सिटी कैम्पस में नीम का पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुए पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। वहीं रजिस्ट्रार प्रोफेसर प्रदीप डे ने पर्यावरण संरक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि पर्यावरण बचेगा तभी मानव जीवन सुरक्षित रह पाएगा। वहीं मंगलवार को इस अभियान के तहत ओएसडी एच. विधानी, सीईओ डॉ. सी. डी कुमावत, लाइब्रेरियन आर. एस कुमावत, डॉ. महेश दूबे, कपिल नाहर, डॉ. सोनिया सिंगला, वंदना चुंडावत आदि ने भी पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने भी आगे आकर लगाए गए पौधों को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी ली।

Don`t copy text!