Invalid slider ID or alias.

भाजपा नेता हंसराज सुवालका के जन्मदिन पर विविध कार्यक्रम हुए आयोजित, विधायक आक्या ने स्वागत कर बधाई दी।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडगढ। वार्ड नं. 1 के पार्षद प्रतिनिधी भाजपा नेता हंसराज सुवालका के जन्मदिन के अवसर पर समर्थको ने गोपाल गौशाला मे गायो को हरा चारा खिला एवं रोलाहेडा रोड मोक्षधाम पर एक पौधा मॉ के नाम पर नीम, जामुन व बिल्वपत्र का पौधे लगाए एवं परिन्डे बांधे तत्पश्चात विधायक कार्यालय पर विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या ने सुवालका को उपरना ओढा कर एवं मुंह मीठा करा जन्मदिन की शुभकामना दी।
साथ ही पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर ने उपरना ओढा कर व पार्षद अनिल ईनाणी ने सुवालका का मुंह मीठा करा बधाई दी।
इससे पूर्व सुवालका ने अपने समर्थको के साथ दूर्ग स्थित कालिका माता मंदिर मे मत्था टेक कर माताजी से आर्शिवाद लिया। समर्थको ने शाम को वार्ड में गर्मजोशी से सुवालका का जन्मदिन केक काटकर मनाया। पार्षद पूरणसिंह राणा ने भी अपने कार्यालय पर केक काट कर स्वागत कर बधाई दी।
इस अवसर पर समस्त वार्डवासी उपस्थित थे। इससे पूर्व सुवालका ने अपनी माताजी का आर्शीवाद लिया।

Don`t copy text!