प्रधानाध्यापक का तबादला निरस्त करवाने के लिए विधार्थियों ने स्कूल पर जड़ा ताला, एसडीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
वीरधरा न्यूज़।दौसा@श्री दीनदयाल स्वामी।
सिकराय/दौसा । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुडेरा डुंगर मेंं प्रधानाचार्य का तबादला करने पर छात्र-छात्राओं ने रोष व्यक्त करते हुए शुक्रवार को स्कूल के मुख्यगेट पर ताला जड़ दिया। विद्यालय के गेट पर जड़ा ताला को तोड़कर शिक्षक अंदर चले गए जिसके बाद विद्यार्थी विद्यालय से एसडीएम कार्यालय सिकराय के लिए पैदल ही रवाना हो गए।
एसडीम कार्यालय पहुंचकर जमकर विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर प्रधानाचार्य का तबादला निरस्त करने की मांग की। विद्यार्थियों द्वारा एसडीएम रणजीत सिंह गोदारा को ज्ञापन भी सौंपा गया ज्ञापन में पहले के प्रधानाचार्य रामेश्वर मीणा को दोबारा विद्यालय में लगाने की मांग की।
इसकी सुचना मिलने पर सिकराय चौकी प्रभारी जगपाल सिंह, हैडकॉन्स्टेबल हरीकिशन, केशव देव मौके पर पहुंचे एवं छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया परन्तु किसी ने किसी की नहीं सूनी जिस पर शिक्षा विभाग को सुचना देने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहन लाल बैरवा मौके पर पहुंचे तथा छात्र छात्रों को जल्द ही तबादला निरस्त करवाने का आश्वासन देने के बाद मामला शांत करवाया गया।
जानकारी के अनुसार कुडेरा डुंगर में प्रधानाचार्य पद पर रामेश्वर मीणा थे, जिनका तबादला दूसरे जिले में हो गया जिस पर छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्कूल के मुख्यगेट पर ताला लगा दिया एवं शिक्षकों को भी नहीं जाने दिया। जिस पर छात्र-छात्राओं ने कहा कि प्रधानाचार्य रामेश्वर मीणा का तबादला निरस्त करें, क्योकि इनके रहते हुए स्कूल में अच्छी पढ़ाई होने से स्कूल का परिणाम अच्छा रहता है। छात्र-छात्राओं को काफी समझाने का प्रयास किया, विद्यार्थियों की समझाइश के बाद एसडीम कार्यालय से विद्यार्थी रवाना हो गए।