Invalid slider ID or alias.

सीमेंट मजदूर यूनियन का आंदोलन 39 वें दिन भी रहा जारी 26 को देंगे प्रधानमंत्री को ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री अनिल सुखवाल।

निम्बाहेड़ा। सीमेंट मजदूर यूनियन अपनी लम्बित मांगो को लेकर लामबंद दिखाई दे रहा है। अपनी मांगो को लेकर सीमेंट मजदूर यूनियन द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं आंदोलन मंगलवार को 39वें दिन भी जारी रहा।
यूनियन अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि मंगलवार के दिन यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल निम्बाहेड़ा उपखंड अधिकारी से मिला जिसमें मोहन सिंह, अशोक दास, कालूराम सुथार, विजय सिंह, किसनदास, आरके सिंह, सलमान मेव, हरिसिंह, सुरेश नायक, गोपाल बंजारा, रणजीत सिंह, कैलाश रामावत, भुरालाल, कालू खां ने उपखंड अधिकारी से समस्याओं को लेकर विस्तार में वार्तालाप की। बाद में सभी ने एक बैठक का आयोजन कर 26 जुलाई को आंदोलन का समर्थन कर प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने का निर्णय लिया साथ ही आगामी 26 जुलाई को आगामी रुपरेखा भी निर्धारित की जाएगी।

Don`t copy text!