वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। गत दिनों शहर चित्तौड़गढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी गई मोटर साईकिलों का खुलासा करते हुए सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की छः मोटर साईकिलें बरामद की है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया की शहर के विभिन्न इलाको से चोरी गये वाहनो की बरामदगी एवं अपराधियो की धरपकड के लिये थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना के एएसआई नगजीराम, कानि. गजेन्द्र सिंह व विनोद कुमार द्वारा बाईक चोरी होने वाले स्थानो पर निगरानी रखी गयी। निगरानी के दौरान कुछ संदिग्धो को चिन्हित किया गया एवं उन्हे डिटेन कर पूछताछ की गयी।
पुछताछ के दौरान आरोपियो ने शहर के यश नगर, सावंरिया हॉस्पीटल, निम्बाहेडा हॉस्पीटल विभिन्न स्थानो से कुल छः मोटर साईकले चोरी करना बताया। पुछताछ के बाद कुल छः मोटर साईकले बरामद कर दोनो आरोपियों सेमलिया थाना शंभुपुरा निवासी ताराचन्द पुत्र नारायण मेघवाल व कैलाश पुत्र मदनलाल मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।