Invalid slider ID or alias.

गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों का अपने गुरु को अनूठा उपहार, किया 90 यूनिट रक्तदान।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।गुरु और शिष्य का अनूठा संगम का पर्व आज गुरु पूर्णिमा है और गुरु पूर्णिमा के इस शुभ अवसर पर चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जय श्री क्लासेस और एटीबीएफ के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। जहां शिष्यो ने अपने गुरु के लिए रक्तदान कर गुरु पूर्णिमा दिवस मनाया। एकत्रित रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्तियो के काम आएगा जो किसी ना किसी व्यक्ति का जीवन बचाएगा।
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगरार में जयश्री क्लासेस गंगरार और आचार्य तुलसी बहुउद्देश्य फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 90 यूनिट रक्तदान हुआ।
भाजपा जिला महामंत्री देवीसिंह राणावत ने गणपति जी को माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके शिविर का शुभारंभ किया। उनके साथ मंडल अध्यक्ष ज्योतिष पुरोहित, मंडल महामंत्री भूपेंद्र सालवी, गोपाल चतुर्वेदी, महावीर शर्मा, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आपका यह योगदान किसी का जीवन बचाएगा और दूसरों को भी नेक कार्य के लिए प्रेरित करेगा।
13 महिलाओं और बालिकाओं ने भी रक्तदान किया लेकिन बहुत सारी महिलाओ में हिमोग्लोबिन की मात्रा कम होने के चलते रक्तदान रद्द होने की संख्या ज्यादा रही।
अतिथि फूलचंद टेलर सीआई पुलिस थाना गंगरार ने कहा कि युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने ही शिविर को सफल बनाया है। उन्होंने उदयपुर और चित्तौड़गढ़ से जो रक्तदाता आए उन्हें विशेष धन्यवाद दिया।
जयश्री क्लासेस गंगरार के डायरेक्टर नारायण शर्मा ने ब्लड बैंक चित्तौरगढ़ टीम और एटीबीएफ टीम से आए सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए बताया कि यह सामूहिक प्रयास सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक सेवा के प्रति संस्थान की प्रतिब्दधता को रेखांकित करता है जो एकता और साझा जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देता है।
विभिन्न गणमान्य लोग भी शिविर स्थल पहुंचे और जयश्री क्लासेस के कार्यों को सराहा।
शिविर में एनसीसी कैडेट्स मेवाड़ यूनिवर्सिटी का विशेष सहयोग रहा।
शिविर में एटीबीएफ टीम के सपना जैन, सपना शर्मा, मोनिका, प्रिया, पायल, दिव्या, नेहा, तन्मय, योगेश, ईशा, स्नेहा, अंजली, देवेंद्र, दिव्या, देव शर्मा, संजय जैन, सुरेंद्र टेलर, दुर्गेश कुमार लक्षकार, ललित तेहलियानी, राज सिंह, सौरभ, विक्की, राजेश, मनोज, करण, गोपाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

Don`t copy text!