वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। चन्देरिया थाना पुलिस ने जिले में साईबर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान एन्टी-वायरस के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि साईबर धोखाधड़ी करने वाले साईबर अपराधियों के विरूद्ध साईबर डीजीपी हेमन्त प्रियदर्शी के निर्देश पर राज्य में एक विशेष अभियान एन्टी-वायरस चलाया जा रहा है। इसी क्रम में साईबर पोर्टल 1930 पर परिवादी भवानीपुरा थाना गंगरार निवासी शंकर लाल पुत्र चम्पा लाल जाट की रिपोर्ट मे आरोपी सोनू गुर्जर द्वारा धोखे से अपने खाते में 2500 रूपये डलवा लिये व वापिस नही करने की सूचना प्राप्त हुई।
रिपोर्ट पर थानाधिकारी चन्देरिया धर्मराज मीना उप निरीक्षक के सुपरविजन में एएसआई सुनिल कुमार, कानि. मूलाराम व रतनदान द्वारा साइबर क्राइम शाखा जयपुर के कानि. प्रदीप कुमार की मदद से साईबर पोर्टल प्रतिबिम्ब के माध्यम से संदिग्ध नाडोलिया गुर्जर बस्ती चितौडगढ़ निवासी 24 वर्षीय सोनू गुर्जर पुत्र शंकर लाल गुर्जर को डिटेन कर बाद पुछताछ के बाद गिरफतार किया गया।