Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-फलासिया विद्यालय के स्टाफ द्वारा चित्तौड़ हरित क्रांति अभियान मे एक दिन का वेतन समर्पित।

 

वीरधरा न्यूज़। भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा

भूपालसागर।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलासिया में प्रधानाचार्य दुर्गा रेगर के आग्रह पर समस्त विद्यालय स्टाफ के प्रत्येक सदस्य ने अपने एक दिवस का वेतन “हरित चित्तौड़ अभियान” के इस पावन महायज्ञ में लगभग तीस हजार की राशि समर्पित की। इस उद्देश्य को लेकर अशोक, नीम, वटवृक्ष, शीशम, करंज, जामुन और कचनार के साथ-साथ गुलाब, मोगरा एवं क्रोटॉन के पौधे के साथ साथ लगभग 50 गमले खरीद कर विद्यालय परिसर एवं विद्यालय के पास में स्थित डामरीकृत सड़क के दोनों ओर पौधारोपण का कार्य किया। इस महायज्ञ में समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ-साथ स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी संपूर्ण निष्ठा के साथ श्रमदान करके अपनी आहुति प्रदान की एवं हरित चित्तौड़ अभियान को सफल बनाने का संकल्प भी लिया तथा प्रत्येक पौधे के लिए जिम्मेदार सदस्य की नियुक्ति भी की ताकि जिस उद्देश्य को लेकर यह कार्य प्रारंभ किया गया उसे अपने गंतव्य तक पहुंचा जा सके।
साथ ही विद्यालय में कार्यरत शारिरिक शिक्षक घनश्याम लाल चौहान जिनका की दुर्घटना में निधन हो गया था, उन्हें विद्यालय परिवार द्वारा हार्दिक श्रद्धांजलि प्रदान की एवं उनके नाम का एक पौधा विद्यालय परिसर में लगाया। चौहान के परिवार के द्वारा बच्चों को भोजन प्रसाद प्रदान किया गया।
महावीर इंटरनेशनल संस्था दरीबा के द्वारा विद्यालय में 12 ट्री गार्ड प्रदान किए गए, प्रधानाचार्य महोदय एव विद्यालय परिवार के द्वारा उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। कार्य हेतु को सफल बनाने हेतु दुर्गा रेगर, बंसीलाल लोहार, राजेश गोठवाल, गोविंद सिंह राठौड़, नारायण लाल सालवी, राकेश कुमार जोशी, किशोर लाल, नानालाल खटीक, तिलक राज मीणा, प्रकाश खोवाल, विशाल गौड़, सम्पत लोहार, हेमलता शर्मा एवं ममता राठौड़ के साथ-साथ स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्रा सूरज गाडरी, रमेश जाट, लव ढोली, शरीफ मोहम्मद, कोमल गाडरी, रवीना गाडरी, सीमा कुम्हार ने विशेष योगदान दिया। यह जानकारी स्थानीय विद्यालय में कार्यरत संपत लोहार ने दी।

Don`t copy text!