Invalid slider ID or alias.

जिले में पहले चरण में करीब 82 प्रतिशत लोगो के टीकाकरण हुआ दूसरा दौर जारी- सीएमएचओ गुर्जर।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना वेक्सीलेशन का पहला चरण पूर्ण होने के बाद दूसरा चरण जारी है।
सीएमएचओ रामकेश गुर्जर ने बताया कि जिले में पहले चरण में 12700 का टारगेट 10449 यानी करीब 82 प्रतिशत हेल्थ वर्कर के टिका लग चुका है और द्वितीय चरण गुरुवार से शुरू हुआ जिसमें जिला कलेक्टर ने इस चरण में सबसे पहले टिका लगवाया, साथ ही अन्य विभागों में भी टीकाकरण जारी है, उन्होंने आम जनता से अपील की है कि सभी कोरोना महामारी में ध्यान रखे सामाजिक दूरी बनाए रखे एव मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करे ओर उन्होंने कहा कि अपनी बारी आने पर सभी टिका अवश्य लगवाए।

Don`t copy text!