Invalid slider ID or alias.

अलवर- वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर आयोजित, विभिन्न बैंक योजनाओं की दी जानकारी।

 

वीरधरा न्यूज़। अलवर@डेस्क।

अलवर।खेड़ली क्षेत्र के ग्राम समोची में नाबार्ड प्रायोजित वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर में प्रबंधक उपेन्द्र पाल, वित्तीय साक्षरता सलाहकार मनमोहन शर्मा, सीएफएल से फिल्ड आफिसर प्रिया चौधरी, ऑफिस अटेंडेंट दया, राजीविका से एसी मगना मीना सीएम सुमित्रा एवं स्वयं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहे।
वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर में सभी का स्वागत करते हुए वित्तीय साक्षरता सलाहकार मनमोहन शर्मा द्वारा शिविर की भूमिका समझाई गई। बचत के लाभ बताते हुए बचत खाता खुलवाने हेतु प्रेरित किया गया।
सीएफएल फिल्ड आफिसर प्रिया चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना एवं विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे : पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई, एपीवाई आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इसके अलावा साक्षरता शिविर में जमा व ऋण योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। केसीसी एवं लोन की समय पर अदायगी के फायदे बताए गए।
मोबाइल बैंकिंग व कैश लैस डिजिटल लेनदेन को सुविधाजनक बैंकिंग बताते हुए इसके लाभ व उसमें रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया।
साइबर फ्रॉड के लिए जालसाजों द्वारा अपनाए जा रहे तरीके व उनसे बचाव के उपाय के लिए अपने पिन, सीवीवी, ओटीपी आदि किसी के साथ भी शेयर न करने के लिए सतर्क किया गया तथा किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने को मना किया गया।
अंत में सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Don`t copy text!