Invalid slider ID or alias.

भदेसर-आसावरा विद्यालय में हुआ कार्यशाला का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।

भदेसर।हरित चित्तौड़, पौधारोपण, नामांकन, प्रवेशोत्सव समीक्षा, निपुण भारत मिशन, अंक तालिका वितरण, प्रतिभा सम्मान आदि विषयों को लेकर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ गोविंद राम शर्मा की अध्यक्षता एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार जोशी के मुख्य आतिथ्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसावरा में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कनिष्ठ सहायक भीमराज ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आरपी नारायण सिंह राठौड़, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रतिनिधि धीरेंद्र सिंह एवं सीमा शर्मा थे। प्रधानाचार्य डॉक्टर शर्मा ने विद्यालय में संचालित नवनवोन्मेष विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की व सीबीईओ हेमंत कुमार जोशी ने नामांकन, प्रवेश उत्सव, परीक्षा परिणाम, विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए गुणात्मक शिक्षा पर फोकस किया तथा विद्यालय का 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम हंड्रेड परसेंट रहने पर विद्यालय परिवार को बधाई प्रदान की। आरपी नारायण सिंह ने हरित चित्तौड़ की जानकारी देते हुए पौधारोपण कार्यक्रम की समीक्षा की। धीरेंद्र सिंह एवं सीमा शर्मा ने निपुण भारत मिशन के लक्ष्य अचीवमेंट का टाइम फ्रेम प्रोग्राम प्रस्तुत किया। मालीराम वर्मा ने परीक्षा परिणाम की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि दसवीं बोर्ड की परीक्षा में भदेसर ब्लॉक में सर्वाधिक 73 परीक्षार्थी आसावरा विद्यालय से शत प्रतिशत उत्तीर्ण रहे । यूथ एवं इको क्लब प्रभारी धनराज मेनारिया ने पौधारोपण कार्यक्रम का लक्ष्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कक्षा 1 से 12 तक प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह मोमेंटो माल्यार्पण एवं सीबीईओ जोशी की ओर से प्रति विद्यार्थी सौ सौ रुपए पारितोषिक प्रदान करके सम्मान किया।
इस अवसर पर वर्ष भर में छुट्टी नहीं लेने वाले मंगल सिंह देवड़ा, स्वप्रेरणा से अतिरिक्त कक्षाएं लेने वाले हरीश कुमार नागर, प्रतिवेदन रिपोर्टिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रणजीत सिंह का सम्मान किया।
कार्यक्रम का संचालन तकेश कुमार एवं रमा कंवर ने किया, जबकि श्याम सुंदर आचार्य ने आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!