Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-जिला कलेक्टर ने की जिला स्तरीय जनसुनवाई।

 

वीरधरा न्यूज़।बोंली/ बामनवास‌@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार माह के तृतीय गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में हुआ।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं को पूर्ण संवेदनशीलता से सुनकर यथा संभव तत्काल निराकरण किया जाए। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे आमजन की समस्याओं के लिए आयोजित जनसुनवाईयों एवं रात्रि चौपालों में अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी रात्रि चौपालों एवं जनसुनवाई में जाने के दौरान अपने ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों का भी निरीक्षण कर वहा व्यवस्थाओं एवं कार्मिकों की उपस्थिति व कार्यशैली के बारे में जानकारी प्राप्त कर यथासंभव कार्यालयों में सकारात्मक बदलाव लाया जाना सुनिश्चित करें।
इस दौरान जिला कलक्टर ने परिवर्तित बजट 2024-25 के अन्तर्गत सवाई माधोपुर जिले के लिए की गई घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन में आ रही सभी बाधाओं को दूर कर उन्हें मूर्त रूप प्रदान करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, एसडीएम अनिल चौधरी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रूबी अंसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Don`t copy text!