Invalid slider ID or alias.

डूंगला-श्री ईच्छा पूर्ण सुरभी बालाजी हनुमान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, 13 जोड़ों ने यज्ञ हवन में मंत्रो के साथ दी आहुतियां।

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।


डूंगला। उपखंड के आलाखेड़ी गांव में सोमवार को भड़लिया नवमी पर अबूझ मुहूर्त में श्री राधे कृष्ण गौ शाला कृष्ण नगर आलाखेड़ी में मेवाड़ पीठाधीश गोपाल आश्रम के स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज, दिव्य आनंद धाम रामद्वारा के स्वामी अनन्तराम महाराज, नरसिंह द्वारा आश्रम विजयपुर के श्री ब्रह्मानन्द रामायणी महाराज के सानिध्य में पंडित आशीष मेनारिया ने श्री ईच्छा पूर्ण सुरभी बालाजी हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की।

गौ शाला टीम ने बताया कि श्री राधे कृष्ण गौ शाला परिसर में सवा पांच फीट श्री ईच्छा पूर्ण सुरभी बालाजी हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पंडित आशीष मेनारिया खोड़ीप ने मंत्रोच्चार के साथ 13 जोड़ों के साथ यज्ञ किया। नवनिर्मित हनुमान मूर्ति का विशेष श्रृंगार किया गया।

इस अवसर पर शनिवार सांय भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें उदयपुर के भजन गायको द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई, रविवार शाम को गांव के भजन गायकों व गौ शाला टीम द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया। गौ शाला टीम व ग्रामवासियों द्वारा श्री ईच्छा पूर्ण सुरभी बालाजी हनुमान जी की महाआरती संतो के सानिध्य में की गई। साथ ही महाप्रसादी का आयोजन किया गया। आयोजन समस्त ग्रामवासियों व गौ शाला टीम द्वारा किया गया।

Don`t copy text!